कुंदन कुमार/पटना: लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल आने वाला है. एनडीए के घटक दल पूरी तरह से एकजुट होकर बिल का समर्थन करने का मन बना लिया है. कल देर शाम जनता दल यूनाइटेड के सांसद दिलेश्वर कामत ने अपने सांसदों को 2 अप्रैल, 3 अप्रैल और 4 अप्रैल को सदन में रहने को लेकर व्हिप जारी कर दिया है.
अल्पसंख्यक नेताओं ने किया विरोध
वहीं, चिराग पासवान ने भी अपने सांसदों को सदन में रहने के लिए कह दिया है. साथ ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी है. उन्होंने भी खुलकर वक्फ बिल संशोधन का समर्थन किया है, वैसे कल जदयू से जुड़े हुए कई अल्पसंख्यक नेताओं ने वक्फ बिल का विरोध करने की बात कही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इसको लेकर अपील किया था.
केंद्र सरकार का दे रहे हैं साथ
लेकिन देर शाम जनता दल यूनाइटेड ने अपने सांसद दिलेश्वर कामत को व्हिप चीफ बनाया और उसके जरिए सभी सांसदों को लगातार 3 दिन तक सदन में रहने का व्हिप जारी किया. वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अपने सांसदों को सदन में रहने के लिए कह दिया है. तो कुल मिलाकर बिहार में 3 ऐसे दल हैं, जो केंद्र सरकार का लगातार साथ दे रहे हैं और इस बार भी वक्फ बिल संशोधन में यह तीनों दल जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने केंद्र सरकार का साथ देने का काम किया है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें