क्या आप जानते हैं कि भारत में भी एक ऐसी जगह है जिसे ‘मिनी थाईलैंड’ कहा जाता है. आपने मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर औली के बारे में तो सुना होगा और औली देखा भी होगा, लेकिन क्या ‘मिनी थाईलैंड’ की आपको जानकारी है. ऐसा भी कहा जाता है कि जो सैलानी थाइलैंड घूमने के लिए नहीं जा सकते, वो भारत में मौजूद मिनी थाइलैंड जाकर ही अपनी ख्वाहिश पूरी कर लें.

कहां है भारत का ‘मिनी थाईलैंड?

भारत का मिनी थाइलैंड हिमाचल प्रदेश में मौजूद है. हिमाचल प्रदेश में स्थित बेहद सुंदर जगह जीभी के पास ही एक जगह है जो मिनी थाईलैंड नाम से मशहूर है. इस मिनी थाईलैंड को जीभी का एक छिपा हुआ रत्न कहा जाता है, जो समृद्ध वन क्षेत्र के अंदर स्थित है. ‘मिनी थाईलैंड’ इस जगह का पर्यटक नाम है, हालांकि, स्थानीय लोग इस जगह को कुली कटंडी’ और ‘वीर की आर’ कहते हैं.

अगर आप जीभी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस मिनी थाईलैंड को भी जरूर देखकर आइये. वैसे भी तीर्थन घाटी में स्थित जीभी सैलानियों के बीच बेहद पॉपुलर डेस्टिनेशन है और यहं देश और विदेश से बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं. इस गांव को सीक्रेट और ऑफबीट डेस्टिनेशन कहा जाता है. सैलानियों के लिए यहां बहुत कुछ खास है जिस वजह से सालभर सैलानी जीभी जाना पसंद करते हैं.

यहां आप झरने, नदी, तालाब और कई मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं. प्रकृति को करीब से देखना हो तो जीभी से बढिय़ा कोई जगह नहीं है. यह शांत और सुकून भरी जगह प्रकृति और पहाड़ प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यह गांव कुल्लू की बंजार घाटी में है. जीभी से ही 12 किमी की दूरी पर जालोरी पास है. सैलानी यहां की सैर कर सकते हैं. यह जगह समुद्र तल से 10282 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से करीब 5 किमी की दूरी पर सेरोलसर झील है. सैलानी इस खूबसूरत झील को देख सकते हैं.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –