लोकसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा में वक्फ संसोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) पेश किया जाएगा. इस पर चर्चा के लिए स्पीकर ओम बिरला 8 घंटे का समय तय किया है. इसमें से NDA को 4 घंटे 40 मिनट दिए गए हैं, बाकी वक्त विपक्ष को मिला है. राज्यसभा में इस पर गुरुवार को चर्चा होने की उम्मीद है. दोनों सदनों में प्रस्तावित कानून पर चर्चा के लिए आठ-आठ घंटे आवंटित किए गए हैं. अब इस विधेयक को लेकर राजनीति गर्म हो रही है. नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं. सत्ता पक्ष इस बिल के पक्ष में है और विपक्ष इसका विरोध कर रहा है. लेकिन यहां पर एक गौर करने वाली बात है कि एनडीए में सरकार की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) भी इस बिल का विरोध कर रही है. विधेयक को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव, सुभासपा नेता ओपी राजभर और रलोद का बयान सामने आया है.

इसे भी पढ़ें : Waqf Amendment Bill को लेकर पूरे यूपी में अलर्ट, लोकसभा में आज पेश होना है विधेयक

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासप क राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) को मुस्लमान और अल्पसंख्यक हितैषी बताया है. राजभर ने कहा कि जो नेता मुसलमानों की बात करते हैं वो कितना उनके हित मे काम किए हैं? अखिलेश यादव 25 करोड़ आबादी के मुख्यमंत्री थे, ना कि यादव बिरादरी के. लेकिन जब हक की बात आई तो उन्होंने PCS कR परीक्षाओं में 86 में से 56 यादवों की नियुक्त किया. राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिल का विरोध कर वो महज तुष्टिकरण कर रहे हैं. जबकि अन्य अल्पसंख्यक समुदाय भी तो है उसकी फिक्र उनको क्यों नहीं हो रही है. राजभर ने कहा कि कोई एक उदाहरण बताएं कि जिसमें वक्फ की संपत्ति किसी गरीब के नाम हुई हो या उसको कोई फायदा मिला हो. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सरकार के साथ है और बिल का समर्थन करती है.

हमारी पार्टी इस बिल का विरोध करेगी- अखिलेश

वहीं इस मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों के लिए वक्फ बिल लाया जा रहा है, उनकी बातों को तवज्जो न देना, इससे बड़ी नाइंसाफी क्या हो सकती है? डॉ. राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि यह कई हजार सालों से झगड़ा चल रहा है. कट्टरवादियों और उदारवादियों के बीच में. वह भी आपको देखने को मिल रहा है. अखिलेश ने आगे कहा कि हमारी पार्टी इस बिल का विरोध करेगी. जिनके लिए यह बिल लाया जा रहा है, उनकी आवाज को महत्व न देने से बड़ा अन्याय क्या हो सकता है?

इसे भी पढे़ें : Waqf Amendment Bill पर बोले जियाउर्रहमान, कहा- ये विधेयक हमारे लोगों के अधिकारों को छीन रहा है, समर्थन करने वालों को बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा

वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रही केंद्र सरकार- रलोद

इधर वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) पर लोकदल का अलग ही रुख है. पार्टी ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है. पार्टी ने इस बिल का विरोध किया है. लोकदल का आरोप है कि केंद्र सरकार वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर रही है. बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि बिना मांगे किसानों और मुसलमानों की फिक्र कर रही है. बीजेपी को क्या चाहिए, इसे पूछ लेना चाहिए. रलोद ने चंद्रबाबू नायडू, नीतीश और चिराग से मुस्लिमों के सवालों का जवाब मांगा है. बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल (रलोद) एनडीए सरकार में सहयोगी पार्टी है.