Waqf Bill: लोकसभा में भारी हंगामे की बीच बुधवार वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया. बिल पेश होने से विपक्षी सांसदों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और सरकार पर जमकर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी (SP) सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने कहा, सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह बिल ला रही है. जनता को इस बिल से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. (वक्फ की) जमीनों को लेकर यह साजिश रची जा रही है. उन्होंने आगे कहा, सत्ता पक्ष इस बिल को लाकर हमारे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है.

बिहार में 300 पुल गिरने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, नीतीश सरकार की जवाब पर CJI संजीव खन्ना बोले- आपकी ये स्कीम, वो स्कीम…

उत्तर प्रदेश के नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा, सदन में आज जो स्थिति है वह उस तरह की है कि सब लोग देख रहे हैं कि कौन किस ओर खड़ा है. यह एक ऐसा समय है कि देश में जो कमजोर तबका है वह देख रहा है कि कौन उनके साथ खड़ा है या कौन लोग उनसे राजनीतिक लाभ चाहते हैं. देश का पूरा ध्यान आज संसद की ओर है. ‘

‘बिल नहीं लाते तो संसद भवन भी वक्फ बोर्ड का हो जाता…,’ संशोधन विधेयक पेश करते हुए किरेन रिजिजू बोले- कांग्रेस सरकार ने 123 प्रॉपर्टी वक्फ को दीं

मुस्लिम समुदाय को ईदी

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, ‘ विपक्ष जो वोट बैंक की राजनीति कर रहे थे वो आजीवन के लिए खत्म होने जा रहा है. उनका वोट जा रहा है. तो उनकी ये पीड़ा और दुख जायज है. प्रधानमंत्री मोदी इस बिल द्वारा कई जन्मों तक मुस्लिम समुदाय को ईदी देने वाले हैं.’

मालकिन को नौकर से हुआ प्यार, मंगनी भी कर ली, लेकिन शादी से पहले हो गया कांड, पढ़े हैरान कर देने वाली लव स्टोरी

वहीं भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, ‘.एक बहुत बड़ा तबका है जो वक्फ के नाम पर जुड़े हुए भू-माफियाओं, रियल स्टेट लोगों की ताकत के शिकंजे में पहले से ही रहा है.

Waqf Amendment Bill LIVE: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश, किरेन रिजिजू बोले-हमने समाज के हर वर्ग से ली राय, विधेयक पर 8 घंटे की चर्चा शुरू

उन्होंने कहा, विपक्ष गरीब लोगों की चिंता नहीं की, तलाकशुदा महिलाओं, विधवा मुस्लिम बहनों की चिंता नहीं की लेकिन अब जब वक्फ बोर्ड में इन सभी के उद्धार का प्रावधान हो गया है तो उन्हें लगता है कि इनका वोट बैंक खिसक जाएगा. विपक्ष अफवाह फैलाना बंद करे.’ 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m