एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ के एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में दमदार एक्शन, रोमांस और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी दमदार एक्शन और रोमांस करती दिख रही हैं.

‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज

बता दें कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर से कबीर बनकर धमाल मचाने वाले हैं. ट्रेलर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के स्केल को और बढ़ा रहा है. ट्रेलर में दिखाए गए धमाकेदार एक्शन सीन एक्शन लवर्स के लिए एक बेहतरीन तोहफा है. ट्रेलर की शुरुआत में दिख रहा है कि ऋतिक के सिर पर चोटें लगी हैं. फिर उनकी आवाज सुनाई देती है और वे कहते हैं कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, घर-परिवार सब त्यागकर एक साया बन जाऊंगा एक गुमनाम, बेनाम अनजान साया.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

जिसके बाद जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की एंट्री होती है और वो कहते हैं मैं शपथ लेता हूं कि मैं वो करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता. जो जंग कोई नहीं लड़ सकता वो मैं लड़ूंगा. ट्रेलर में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने अपना सिक्स पैक एब्स भी फ्लॉन्ट किया है. इसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखाई गई है. इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) का कमाल का फेसऑफ दिखाया गया है. फिल्म का हाई लेवल एक्शन सीन लोगों के होश उड़ा रहा हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’

फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर (War) की सीक्वल है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) फिर से कबीर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. इन दो स्टार्स के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्टर आशुतोष राणा ने भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.