संदीप भम्मरकर, भोपाल। वॉर रूम स्ट्रेटेजिस्ट तुषार पांचाल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का OSD बनने से इंकार कर दिया है. राज्य सरकार ने सीएम शिवराज के ओएसडी बनाने के सोमवार को आदेश जारी किए थे. तुषार पांचाल की पोस्टिंग के बाद से कांग्रेस के साथ ही बीजेपी की तरफ से सवाल खड़े किए जा रहे थे.

दरअसल वॉर रूम स्ट्रेटेजिस्ट तुषार पांचाल की नियुक्ति के बाद बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने सवाल खड़े किए थे. उन्होंने ट्विट करके कहा था कि तुषार पांचाल की योग्यता पर कोई शक नहीं कर सकता. मोदीजी तक उनके ट्विटर के वार से अनेक बार घायल हो चुके हैं. उन्होंने आगे लिखा कि उम्मीद है शिवराज सिंह ने तुषार पांचाल के उन ट्विटर को देख लिया होगा. बीजेपी नेताओं की सोशल मीडिया पर तीखे कटाक्ष के बाद तुषार पांचाल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी बनने से इंकार कर दिया.

बता दें कि वॉर रूम स्ट्रेटजी के मामले में तुषार पांचाल माहिर माने जाते हैं. अब तक कई मुख्यमंत्रियों के लिए पर्दे के पीछे से काम कर चुके हैं. वहीं कल तक ट्वीट करके सीएम शिवराज सिंह के प्रस्ताव पर खुशी जता रहे थे.

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला था हमला

मुंबई के तुषार पांचाल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नया ओएसडी बनाए जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला था. कांग्रेस ने पांचाल को मोदी विरोधी बताया था. कांग्रेस प्रवक्ता सैय्यद जफर ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे व्यक्ति को अपना ओएसडी बनाया है जो मोदी का घोर विरोधी है और उनके साथ ही बीजेपी पर अनर्गल टिप्पणी करता है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें