सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से इस समय की बड़ी खबर आ रही है. वार्ड सदस्य के पुत्र की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आम के बगीचे में शव पेड़ से लटका हुआ मिलने पर पूरे गांव में मातम छा गया.

पेड़ से लटका मिला शव

दरअसल, पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के श्रीपुर नवादा गांव वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्य जग्गू भगत के पुत्र उदय कुमार का शव आज अहले सुबह गांव के आम बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला. अहले सुबह खेत पर काम करने गए एक किसान ने सबसे पहले शव को देखा. शोर मचाने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

मृतक की मां सोनी देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शाम को उसका दोस्त बाइक से बुलाकर ले गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि दोस्त ने खिला-पिला कर रात में उदय की हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटका दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष अशोक शाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के सभी पदाधिकारी