एम्सटर्डम. यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने कोराना को लेकर चेतावनी दी है. ईएमए ने कहा, यूरोप में कोरोना की नई लहर एक सप्ताह के भीतर आने की उम्मीद है. ईएमए के अनुसार, वायरस के नए वेरिएंट कोरोना टीकों की आपूर्ति करने की क्षमता की तुलना में तेजी से विकसित हो रहे हैं. बुधवार को नीदरलैंड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूरोपीय संघ के ड्रग वॉचडॉग ने कहा, महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि कोरोना के वेरिएंट अब खुद को बदल रहे हैं. नवंबर से दिसंबर के बीच तेजी से फैलेगा संक्रमण ‘यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल’ (ईसीडीसी) के अनुसार, ओमिक्रोन के बीक्यू-1 और उप-वंश, जिसे बीक्यू-1.1 कहा जाता है, नवंबर की शुरुआत से दिसंबर की शुरुआत तक तेजी से फैल सकते हैं. हालांकि, ईएमए ने कहा, मौजूदा टीके अभी भी प्रभावी हैं. Also Read: Cold Weather : शुरू हो गई है ठंड, अपने बैग में जरूर रखें ये 6 चीजें …

हेल्थ थ्रेट्स एंड वैक्सीन्स स्ट्रैटजी के प्रमुख डॉ. मार्को कैवेलरी ने चेतावनी देते हुए कहा, ओमिक्रोन बीक्यू-1 और बीक्यू-1.1 वेरिएंट पूरे यूरोप और अमेरिका में कोरोना के मामलों को तेजी से बढ़ा सकते हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि बीक्यू-1.1 सबवेरिएंट कम से कम 29 देशों में मौजूद है. ये वेरिएंट (बीक्यू-1 और बीक्यू-1.1) संभवत अमेरिका में इस सर्दी में बड़ी संख्या में बीमारी का कारण बन सकते हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-