गुजरात में एक डॉक्टर ने यहां आत्महत्या करने के प्रयास में नींद की गोलियां अधिक खाने से पहले अपनी मां और बहन को नशीली दवाओं के इंजेक्शन लगाकर कथित तौर पर मार डाला है.
हालांकि आरोपी बच गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉ. दर्शना प्रजापति (30) ने शनिवार की रात कटग्राम इलाके में अपनी मां मंजुलाबेन (59) और बहन फाल्गुनी (28) को नशीली दवाओं का इंजेक्शन लगाया, जिससे रविवार सुबह उनकी मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि उसने बड़ी संख्या में नींद की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का भी प्रयास किया, लेकिन वह बच गई. फिलहाल उसका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.’’
पुलिस के मुताबिक ‘‘मंजुलाबेन और फाल्गुनी दोनों की मौत अधिक मात्रा में ड्रग लेने के कारण हुई, जबकि डॉ. दर्शना का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया.’’ डॉ दर्शना ने पुलिस को बताया कि वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी है. पुलिस को दिए बयान से पता चला है कि आरोपी की मां और बहन उस पर निर्भर थीं, इसलिए वह खुद को मारने से पहले उनकी जान लेना चाहती थी. उसने कहा कि उसने उन्हें नींद की दवा का इंजेक्शन लगाया था. डॉ. दर्शना अपनी मां, बहन, भाई और भाभी के साथ चौकबाजार थाना क्षेत्र के कतरगाम मोहल्ले के सहजानंद सोसाइटी में रह रही थी. घटना के वक्त उसका भाई और भाभी घर से बाहर थे.