कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. पंचायत चुनाव के दौरान चुनावी रंजिश पर भाजपा महिला उम्मीदवार के पति और उसके भतीजे पर हुए जानलेवा हमला में भतीजे की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई. जिस पर कंपू थाना पुलिस ने जीरो पर कायमी कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है. घटना दतिया जिले के सिंयोंडा थाना क्षेत्र की है. जिस पर संबंधित थाना पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने थाने पर घुसकर युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है,फिलहाल मृतक का ग्वालियर में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक के चाचा और भाजपा महिला उम्मीदवार के पति गोविंद सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में दवाब बनाने के लिए धीरज शर्मा और उनके साथियों ने उन पर उनके भतीजे अरविंद यादव पर जानलेवा हमला किया था.

इसे भी देखे – BIG BREAKING: सिर कलम करके लाओ 20 लाख ले जाओ, फिल्म ‘काली’ और ‘आश्रम’ के निर्देशकों का सिर काटकर लाने वाले को दूंगा 20 लाख, मिर्ची बाबा का विवादित बयान

मृतक

जिसके बाद जब वे आरोपियों की जानलेवा हमला की शिकायत करने सेवाड़ा थाने पहुंचे तो वहां भी आरोपी अपने साथियों के साथ हथियार लेकर आ धमके और थाना परिसर में पुलिस की मौजूदगी में ही फायरिंग की, जिसमें अरविंद यादव घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई है. संबंधित थाना पुलिस ने फायरिंग करने वाले आठ आरोपियों को मौके से ही दबोच लिया था, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. तो वहीं घायल की ग्वालियर में मृत्यु होने पर कंपू थाने में जीरो पर कायमी की गई है.

इसे भी देखे – MP पंचायत चुनाव: कहीं विवाद तो कहीं बहिष्कार, इस गांव में कोई भी वोट देने पहुंचा, दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी यह बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus