स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स ने जेड़जा की कमी को पूरा करने के लिए टीम इंडिया में एक मैच विनर खिलाड़ी को शामिल किया है, जो अकेले के दम पर मैच पलटने का मद्दा रखता है.

बता दें कि, चोट के कारण रविंद्र जडेजा एशिया कप 2022 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं. इसी की वजह से श्रीलंका सीरीज में जड़ेजा की जगह स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वॉशिंगटन सुंदर भी जड़ेजा जैसी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह कप्तान हार्दिक पांड्या की पहली पसंद भी रहने वाले हैं. पिछली कुछ सीरीज से वॉशिंगटन सुंदर लगातार टीम का हिस्सा भी बन रहे हैं.

भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में 265 रन और 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 12 वनडे और 32 टी20 मैच भी खेले हैं. इन वनडे मैचों में उन्होंने 212 रन और 14 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, टी20 मैचों में सुंदर ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 47 रन और गेंदबाजी में 26 विकेट हासिल किए हैं.

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.