स्पोर्ट्स डेस्क. इसे कहते हैं खेल के प्रति दीवानगी, जुनून, और जज्बा ये वही कर सकता है जिसके लिए खेल ही सबकुछ है, वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं, और इन दिनों टीम इंडिया में जगह बनाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं, भारत के टी-20 टीम में लगातार उन्हें जगह भी दी जा रही है, भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज में वाशिंगटन सुंदर को मौका भी दिया गया.
सीरीज के तीनों ही मैच में वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे, सीरीज का तीसरा टी-20 मैच नागपुर में खेला गया, मैच रविवार को ही शाम को था, जहां भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत भी हासिल कर ली.
और सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया, मैच खत्म होते ही वाशिंगटन सुंदर देर रात 12 बजे की फ्लाइट पकड़ लिए और नागपुर से तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने लगभग 1900 किलोमीटर की दूरी तय की, और फिर सुबह अपनी स्टेट की टीम तमिलनाडु के लिए मैच खेलने के लिए सुबह 9.30 बजे मैदान पर उतर गए.
वाशिंगटन सुंदर अपनी स्टेट की टीम तमिलनाडु के लिए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए निकल गए.
देर रात 12 बजे की फ्लाइट लेना, फिर सुबह 9.30 मैदान पर उतर जाना, ये किसी भी खिलाड़ी के उस खेल के प्रति जुनून, और जज्बे को दिखाता है. वाशिंगटन सुंदर भी क्रिकेट के लिए किस कदर समर्पित हैं, ये दिखाता है.