नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने जा रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबसे थोड़ी ही देर में पार्टी के घोषणापत्र का ऐलान हो सकता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के कई बड़े नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. भगवा दल ने अपने घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है. आपको बता दें बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है. गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के कांग्रेस के वादे के मद्देनजर उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी भी समाज के विभिन्न तबकों को आकर्षित करने के लिए अनेक वादे कर सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी सोमवार को दोपहर के आसपास अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी करेगी. माना जा रहा है कि सरकार इसमें अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाएगी, और साथ ही अगले 5 साल के लिए अपने इरादों की रूपरेखा प्रस्तुत करेगी. भारतीय जनता पार्टी के इस संकल्प पत्र में किसानों, युवाओं, व्यापारियों, महिलाओं और रोजगार के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी विशेष ध्यान दिया जा सकता है। पार्टी अपने घोषणापत्र के जरिए हर वर्ग को साधने की कोशिश कर सकती है.

ऐसे बना बीजेपी का संकल्‍प पत्र :

  1. बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया.
  2. देशभर की जनता से इसके लिए सुझाव मांगे.
  3. बीजेपी ने संकल्‍प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगने के लिए अलग-अलग जगह पर 7500 सुझाव पेटियां रखीं.
  4. देशभर में लोगों के सुझाव जानने के लिए 300 रथ यात्रा के जरिये सुझाव इकट्ठा किए गए.
  5. संकल्‍प पत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से सुझाव जुटाए गए.
  6. बीजेपी ने संकल्‍प पत्र के लिए 10 करोड़ लोगों से सुझाव मांगने का लक्ष्य रखा था.

ये लोग हैं संकल्प पत्र के ‘सूत्रधार’

  1. राजनाथ सिंह- प्रमुख
  2. शिवराज सिंह चौहान- कृषि
  3. अरुण जेटली-अर्थव्यवस्था
  4. स्मृति ईरानी- महिला विषय
  5. प्रकाश जावड़ेकर- शिक्षा और कौशल