शिवपुरी. राज्य की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ एक ऐसा वाक्या हुआ,जिसकी कल्पना उन्होंने कभी नहीं की होगी. दरअसल मंत्री ने जब जिले में हितग्राहियों को पीएम आवास बांटते समय पूछा कि प्रधानमंत्री कौन है?
हितग्राही ने बोला-शिवराज सिंह चौहान. इस पर मंत्री डांटते हुए बोलीं ‘जो मकान दे रहा है उसे ही भूल गए’. दरअसल ये पूरा वाक्या शिवपुरी जिले के गढ़ीबरोद गांव से सामने आया.यहां आज ऊर्जा विकास पर्व के अंतर्गत कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को भवन आवंटित भी किए गए.
इस कार्यक्रम में एक हितग्राही से कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पूछा कि प्रधानमंत्री कौन है ? उसने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जिस पर मंत्री जी ने हँसकर कहा कि तुम्हे पता नहीं की ये घर तुमको कौन दे रहा है, और आप लोग मोदी जी को भूल गए..!
देखें वीडियो :-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SwWc10QO6mw[/embedyt]