रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज भी भाजपा और कांग्रेस ने दो बड़े आयोजन किए. एक तरफ मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विकास यात्रा के तहत खड़गंवा से चिरमिरी तक करीब 32 किलोमीटर का रोड-शो किया. इस दौरान उनके काफिले के साथ हजारों की तादाद में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. जगह-जगह हो रहे मुख्यमंत्री के स्वागत के चलते 32 किमी का ये सफर करीब 2 घंटे में पूरा हुआ. इस दौरान मौसम खराब होने के बाद भी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.
इस आयोजन ने साबित कर दिया कि विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री को आम जनता का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भी रोड-शो दुर्ग से रायपुर तक निकाला गया. यह रोड-शो दुर्ग, भिलाई होते हुए रायपुर पहुंचा. लेकिन इस दौरान खास उत्साह नजर नहीं देखने को मिला. जो तस्वीरें हमें मिली हैं हम उसे यहां शेयर करते हैं जिन्हें आप देखें और आकलन लगाएं की रोड-शो कर किसने बाजी मारी है.
देखिए वीडियो – [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IrmPSZHl8uw[/embedyt]
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज विकास यात्रा के दूसरे चरण में कोरबा और कोरिया जिले में सभाओं को संबोधित किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों की सौगात भी आम जनता को दी. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव के बाद पहली बार किसी राजनैतिक दौरे पर निकले हैं. दो दिन से वे भी प्रदेश के अलग अलग जगहों पर सभाएं कर रहे हैं.