भोपाल. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी पारा चढ़ा चढ़ा दिया. इसमें रामायण के पात्रों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अंगद बताया गया है और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को रावण. अन्य पात्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया और जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं को रावण का दरबारी दिखाकर अंगद यानी शिवराज के सामने उपहास उड़ाया गया है. कांग्रेस इसकी शिकायत पुलिस की साइबर सेल को करने जा रही है.

गौरतलब है, पिछले दिनों भोपाल दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी को मध्य प्रदेश में अंगद के पैर की तरह बताया था। इसके बाद ये वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री  शिवराज चौहान को अंगद बताया गया है और कांग्रेस के दिग्गज उनका पैर नहीं हिला पाते.  वीडियो से सहमति जताते हुए बीजेपी सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात से सहमत हैं. वहीं मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान एमपी में अंगद की तरह डटे रहेंगे. अगले दो दशक तक उन्हें कोई नहीं हटा सकता। इधर, शिवराज के अंगद के पैर वाले वीडियो को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति उठाई है. इसको लेकर साइबर सेल से शिकायत करेगी. कांग्रेस ने वीडियो को अपने नेताओं का अपमान बताया है.

देखिए वीडियो- 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4RI_HsaQYpM[/embedyt]