स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खत्म हो चुके हैं और सीरीज में दो और मैच बाकी है सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा यह मैच 7 जनवरी से शुरू होगा जिस पर सब की नजर रहेगी वजह है भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त कमबैक किया और अब सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन किस तरह से रहता है इस पर हर किसी की नजर है.
बहरहाल भारतीय टीम सोमवार को सिडनी के लिए रवाना हुई है जहां उसे 7 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के अलावा होटल के बाहर जाने से सख्ती के साथ मना कर दिया है, बीसीसीआई ने सोमवार को इस बात की पुष्टि भी की है और कहा है कि खिलाड़ियों से बायोसिक्योरिटी बबल में ही रहने और होटल से ग्राउंड और ग्राउंड से होटल तक ही सीमित रहने को कहा गया है।
टीम प्रबंधन से मिली सलाह का मतलब ये है कि खिलाड़ी अगले 2 सप्ताह तक कड़े क्वारंटीन में रहेंगे सिडनी के बाद ब्रिसबेन में भी टीम सख्त क्वारंटीन में रहेगी, सोमवार को बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों सपोर्ट स्टाफ अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है।
बीसीसीआई ने सोमवार की सुबह एक बयान जारी कर बताया है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का तीन जनवरी 2021 को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है, सभी टेस्ट निगेटिव आए हैं सीए के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों का टेस्ट भी निगेटिव आया है।