रायपुर. मुजगहन थाना और टिकरापारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में छापेमार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में गुल-गोटी से जुआ खेलते 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से एक लाख 21 हजार रुपए नगदी जब्त कर लिया गया है.
आरोपियों के नाम मनोज कुशवाहा (उम्र 38 साल) निवासी संतोषीनगर टिकरापारा, रवि साहु (उम्र 30 साल ) निवासी गांधीनगर कालीबाड़ी, शिव प्रसाद (उम्र 60 साल) निवासी बैजनाथपारा कोतवाली, मुकेश नायक (उम्र 32 साल) निवासी सिदार्थ चौक टिकरापारा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
साथ ही आरोपी कृष्णा जगत (उम्र 22 साल) निवासी गांधीनगर कालीबाड़ी, मजीद खान (उम्र 58 साल ) निवासी कटोरातालाब और जाहिद खान (उम्र 58 साल) निवासी गोमती विहार राजेंद्रनगर को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मार्ग कायम कर पुलिस विस्तृत जाँच में जुट चुकी है.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oX-Lp-9SjWQ[/embedyt]