शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर. आज सिरगिट्टी थाने में भीषण आग लग गई, जिसके कारण एक हजार से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए हैं. आग इतनी भीषण है कि इसे अब तक बुझाया नहीं जा सका है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं.
इस आग में लाखों रुपये के वाहन जलकर खाक हो गए हैं. घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी थाने की है, जहां थाने में रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया.
अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही सभी थानों के जब्त वाहनों को सिरगिट्टी थाने में शिफ्ट किया गया था.
देखिये वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=sH1zmw9PJYo[/embedyt]