बेंगलुरु. कर्नाटक के आईपीएस अधिकारी का एक शादीशुदा महिला के साथ इंटीमेट विडियो वायरल होने के बाद सरकार ने ऐक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया. बेंगलुरु (ग्रामीण) एसपी भीमशंकर एस गुलेड की जगह अब डीसीपी (ट्रैफिक, पश्चिम) टीपी शिवकुमार को कमान सौंपी गई है. साथ ही अगले आदेश तक भीमशंकर को किसी भी पद पर तैनात नहीं किया जाएगा.
विडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री और डेप्युटी सीएम जी परमेश्वर ने मामले को देखने की बात कही. बता दें कि महिला ने पति का आरोप लगाया था कि एसपी भीमशंकर ने उसकी पत्नी पर जबरन अफेयर का दबाव बनाया था जिसके चलते उसने विडियो को सबूत के तौर पर रिलीज किया था. देवनागरे निवासी 40 साल के शख्स ने अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि उसे और उसकी पत्नी को एसपी से जान से मारने की धमकी मिल रही है.
शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी फिलहाल गायब है. 5 जुलाई को कोरमंगला पुलिस ने गैर-संज्ञेय अपराध के रूप में शख्स की शिकायत दर्ज की थी. शख्स ने बताया, ‘मैंने अपनी पत्नी के लिए देवनागरे में एक फटॉग्रफी स्टूडियो सेट अप किया था. एसपी हमारा पहला ग्राहक था और उसने मेरी पत्नी को उसकी जुड़वा बेटियों के बर्थडे को शूट करने के लिए कहा था. बाद में उसने मेरी पत्नी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और यौन संबंध के लिए कहने लगा.’
देखिये वीडियो…(सौजन्य टाइम्स ऑफ़ इंडिया)
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VNg9ED1AOQU[/embedyt]