धीरज दुबे,कोरबा. वन विभाग चाहे लाख कोशिश करे,लेकिन हाथियों को खदेड़ने में विभाग अब तक नाकाम रहा है. आलम ये है कि हाथी अब रहवासी क्षेत्र में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आया था शनिवार को, जब एक हाथी अचानक करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बाउंड्रीवाल तोडक़र परिसर में घुस आया था.और अस्पताल के पीछे लगा केला खाकर वापस लौट गया. यह घटना करतला स्टेट बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि हाथी कैसे अस्पताल की ओर आगे बढ़ रहा है.
आपको बता दें कि इस पूरी घटना के बाद से ही स्टाफ और मरीजों में दहशत का माहौल था. बताया जा रहा है कि ये हाथी पिछले 3 दिनों से रोज इस क्षेत्र में आ रहे हैं. जिससे लोगों का रात को निकलना मुश्किल हो गया है. हालांकि पूरे मामले की जानकारी अस्पताल ने वन विभाग को जरूर दी है. लेकिन विभाग भी अब तक इन जंगली हाथियों के उत्पात को रोकने में कामयाब नहीं रहा है. बहरहाल गनीमत यह रही की हाथी किसी के घर में नहीं घुसा नहीं तो जाल-माल की हानी भी हो सकती थी. लेकिन यदि इसी तरह हाथियों का अावागमन रहवासी इलाके में चलता रहा तो निश्चित ही इलाके हाथी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
देखिए वीडियो :[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=scrkGKvdh8k[/embedyt]