रायपुर. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को संजीवनी एक्सप्रेस-108 के जरिये कोंडागांव से रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल लाया गया है. भूपेश बघेल बीते कल से बस्तर दौरे पर थे. जहाँ बीती रात लगभग 2 बजे कोंडागांव रेस्ट हॉउस में अचानक तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों का कहना था कि उन्हें वायरल फीवर हो गया है. डॉक्टरों ने भूपेश बघेल को आराम करने की हिदायत दी थी.

डॉक्टरों के मना करने के बावजूद भूपेश बघेल तय कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए आज सुबह पुनः दौरे पर निकल चुके थे. जिसके चलते भूपेश बघेल की तबीयत बेहद ख़राब हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक भूपेश बघेल की ब्लड प्रेशर लो है. साथ ही उन्हें वायरल फीवर है. वे शारीरिक रूप से भी बेहद कमजोरी महसूस कर रहे हैं.

डॉक्टरों ने चेकअप और प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल भूपेश बघेल को कोंडागांव से रायपुर रिफर किया गया था. जिस एम्बुलेंस से भूपेश बघेल को रायपुर लाया जा रहा था, उस वाहन में भी तकनीकी खराबी आ गई थी.

एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी की सूचना कांकेर जिला अस्पताल को दी गई. कांकेर जिला अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल दूसरी एम्बुलेंस 108- संजीवनी एक्सप्रेस मुहैया कराई थी. जानकारी के मुताबिक भूपेश बघेल दूसरी संजीवनी एक्सप्रेस से रायपुर के लिए रवाना हुए थे. अभी जानकारी मिली है कि भूपेश बघेल रामकृष्ण अस्पताल पहुंच गए हैं.

भूपेश बघेल के साथ प्रदेश महासचिव राजेश तिवारी मौजूद हैं. साथ ही समर्थकों का काफिला भी भूपेश बघेल के पीछे-पीछे रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुँच चुके हैं. जहाँ पीसीसी चीफ भूपेश बघेल का इलाज शुरू कर दिया गया है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=e50r-7nABpY[/embedyt]