अभिषेक सेमर,बिलासपुर. विधानसभा चुनाव के नजदीक आते है प्रदेश की सभी पार्टियां सक्रिय हो गई है. खासकर भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव को लेकर अपनी मुहिम तेज कर दी. इस मुहिम में बयानों का एक अपना अलग ही महत्व होता है. उनके यह बयान उन्हें सुर्खियों में ला देते है.
ऐसा ही एक बयान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने किसानों को संबोधित करते हुए दिया है. बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश के किसान लटक रहे हैं और सरोज पांडेय, रमन सिंह, धरमलाल कौशिक मटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरोज पांडेय अपनी उंगली में रमन सिंह और धरमलाल कौशिक को नचा रही है.
बघेल इतने पर ही नहीं रूके, अपना पूरा भाषण छत्तीसगढ़ी में देते हुए बघेल ने छत्तीसगढ़ी सुआ नृत्य को महिलाओं का हमारा आदर्श नृत्य बताते हुए कहा कि सरोज पांडेय के साथ रमन सिंह, धरमलाल कौशिक और भाजपा के मंत्री मटक रहे हैं यह हमारी संस्कृति नहीं है, बल्कि किसानों का मजाक बनाने का तरीका है.
किसान लटकत हे अउ सरोज पांडे, रमन सिंह अउ धरम लाल कौशिक मटकत हे, के व्यग्य के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के खनिज संपदा, नदी, नालों का सौदा उद्योगपतियों के हाथों किया जा रहा है किसानों के अधिकार छीने जा रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस ने सूखा राहत और फसल बीमा सहित किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को तखतपुर तहसील कार्यालय का घेराव कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान नए बस स्टैंड में आमसभा भी आयोजित की गई थी. जहां भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रमन को और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को घेरते हुए यह बयान दिया है.
देखिये वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TliyvYz3zTY[/embedyt]