धीरज दुबे, कोरबा. भाजपा सांसद बंशीलाल महतो ने पुलिस के परिजनों द्वारा किए जा रहे ज्ञापन और प्रदर्शन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है की सभी को अपनी मांग रखने का अधिकार है. बाकी इस पर फैसला गुण दोष के आधार पर करने काम सरकार का है.

गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश में कई जगहों पर पुलिसकर्मियों के परिजन रैली निकालकर ज्ञापन सौंप रहे हैं और अपनी मांग रख रहे हैं. इसके लिए वे राजधानी में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दे चुके हैं. इसको लेकर पुलिस के आला अधिकारी और सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है. इस आंदोलन में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. कांग्रेस ने पुलिसकर्मियों की मांग का समर्थन किया है. अब एक भाजपा सांसद द्वारा इस तरह का बयान आना हैरान करने वाला है.

 

देखिए वीडियो-       

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8JIo6yXaVVg[/embedyt]