भोपाल. मध्यप्रदेश में इन दिनों राजनीतिक दल एक दूसरे पर वीडियो के जरिए जबरदस्त हमला कर रहे हैं. कभी कांग्रेस वीडियो जारी करती है तो कभी बीजेपी. लेकिन इस बार बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस पर वार किया है. बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी ने दिन में मंदसौर में बड़ी सभा कर कांग्रेस के चुनाव अभियान का बिगुल फूंका तो शाम होते-होते राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए वीडियो जारी हो गया था. जिसमें इन दिनों अपने डांस के कारण फैमस हुए डब्बू के चेहरे पर राहुल गांधी को नाचते हुए दिखाया गया है.
वीडियो में विपक्ष के बनते नए गठबंधन को लेकर भी बीजेपी ने चुटकी ली है और बसपा सुप्रीमो मायावती को भी इस वीडियो में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि इसी वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य में बसपा और कांग्रेस की गठबंधन की बात भी सामने आ रही थी. हालांकि इस बात पर अब तक मुहर नहीं लगी है.
लेकिन बीजेपी ने इस मुद्द बना लिया और दोनों विपक्षी नेताओं को भी डब्बू के डांस के मंच पर लाया है साथ ही मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक जित्तू पटवारी को भी इसमें शामिल किया गया है. ज्ञात हो कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के बड़े नेता राहुल से लेकर मायावती तक एक साथ नजर आए थे और जिस तरह से सोनिया गंधी और मायावती एक दूसरे मिले थे उसने आने वाले समय के सियासी तस्वीर भी पेश की थी.
यहां तक कि जब बुधवार को कुमारस्वामी ने अपने मंत्रींडल का गठन किया उसमें भी बसपा के एकमात्र विधायक को स्थान दिया गया. ऐसे में यह माना जा रहा है कि एमपी में भी कांग्रेस-बसपा गठबंधन हो सकता है. इसी के मद्देनजर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. लेकिन इस वीडियो पर कांग्रेस कि क्या प्रतिक्रिया होती है यह देखने वाली बात होगी.
देखिए वीडियो :[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QOIccOOiazw[/embedyt]