आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सभा में भाजपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. एक जिलाध्यक्ष को बैठने के लिए सीट नहीं मिलने पर अन्य नेताओं पर जमकर भड़ास निकाला. नौबत यहां तक आ गई कि अपने ही नेताओं के साथ तू-तू-मैं-मैं हुई.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर है. अंतिम दिन शनिवार को बस्तर पहुंचे. अमित शाह जगदलपुर के सभा को भी संबोधित किया. इस सभा में  भाजपा के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए हैं. पूरा मामला बैठने के लिए बनाए गए व्यवस्था को लेकर हुई. भाजपा कार्यकर्ता सीट में बैठने को लेकर आपस में ही भिड़ गए. सभा स्थल पर ही नेता आपस में ही तू-तू-मैं-मैं करने लगे.

ये नेता जब आपस में भिड़ रहे थे तो उस वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे. बता दें कि अमित शाह की सभा में जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को उनके पद और कद के अनुरूप बैठने की व्यवस्था की गई थी. जिलाध्यक्ष के लिए जो व्यवक्था की गई थी. उस व्यवस्था में जिलाध्यक्ष मनोज देव को जगह नहीं मिली, जिससे मनोज देव भड़क गए और बस्तर के कार्यकर्ताओं से उनकी बहस शुरू हो गई.

भाजपा नेताओं को झगड़ते देख मंच से जगदलपुर विधायक संतोष बाफना शांत कराते रहे, लेकिन नेताओं का गुस्सा शांत ही नहीं हुआ. इसके बाद पूर्व महापौर किरणदेव भी नीचे पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाया. इस स्थिति को देखकर जिले के बड़े नेताओं को परेशान होते देखा गया.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MKEyCctSI3I[/embedyt]