गुना. मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक पन्नलाल शाक्या ने महिलाओं को अजीब नसीहत दी है. उन्होंने कहा माता-बहन ऐसे पुत्र-पुत्रियों को जन्म न दें, जो समाज में विकृति पैदा करते हैं. उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि संस्कारी बच्चे पैदा करें, सुसंस्कृत बच्चों को जन्म दें. उन्होंने कहा माताओं से निवेदन है कि ऐसे बच्चे को जन्म न दें, जो समाज में विकृति पैदा करें.

शाक्या यही नहीं रुके उन्होंने आगे दोहा पढ़ना शुरू कर दिया और कहा कि माता-बहन ऐसे पुत्र-पुत्रियों को जन्म न दें, जो समाज में विकृति और दुर्गुणों का संचार करते हों. इससे तो अच्छा बांझ ही रहें. दरअसल विधायक पन्नालाल शाक्या नगर पालिका द्वारा संबल योजना के कार्यक्रम में शाामिल होने पहुंचे थे. जहां पंजीकृत लोगों को कार्ड दिया जाना  था.

इस दौरान शाक्या कांग्रेस पर भी निशाना साधने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कांग्रेस के शासनकाल में गलत नीतियां बनाने वाले नेता पैदा हुए. गरीबी हटाओ का नारा दिया. गरीबी नहीं गरीब हटते गये.

विराट कोहली पर उठा चुके हैं सवाल

आपको बता दें कि  गुना से बीजेपी विधायक पन्नलाल शाक्या ने पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है. इससे पहले वो सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाए थे. जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता को हस्ताक्षेप करना पड़ा था और हुसैन ने कहा था कि कोहली की राष्ट्रीयता पर इस तरह सवाल नहीं उठाया जा सकता.

इसके अतिरिक्त उन्होंने एक स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में कहा था कि लड़कियां बॉय फ्रेंड बनाना बंद कर दें तो उन पर अत्याचार बंद हो जाएंगे. उनके इस बयान को लेकर कई तरह के तर्क सामने आए थे, कुछ लोग पक्ष में थे तो कुछ विपक्ष में. पर बीजेपी की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया था. हालांकि इस बयान पर भी अब तक किसी बीजेपी नेता ने कोई तर्क नहीं दिया है.

देखिए वीडियो :[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=29cBHXT_Ajc[/embedyt]