धीरज दुबे, कोरबा. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी रविवार को कोरबा में चुनावी सभा को संबोधित किये. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने पूरे प्रदेश में विकास किया है. कोरबा से भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनने वाली है. मनोज तिवारी ने मंच के माध्यम से भोजपुरी गानों के माध्यम से भाजपा उम्मीदवार विकास महतो के पक्ष में अपना अमूल्य मत देने का आग्रह किया.
कोरबा से वर्तमान विधायक जय सिंह अग्रवाल पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा कि विधायक डामर घोटाला करते हैं, साथ में महापौरगिरी भी करते हैं. इनके डामर घोटाले की गूंज दिल्ली तक पहुंचती है. क्षेत्र के विकास की बात नहीं करते. ऐसे प्रत्याशी को कोरबा की जनता इस चुनाव में जड़ से उखाड़ फेकेगी. भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रचार में डा. रमन सिंह के छोटे भाई के रूप में आप सभी का सहयोग मांगने आया हूं. विकास की जीत के लिए आप सभी का सहयोग मांगने आया हूं. बेहतर छत्तीसगढ़ का कल केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर सकती है. कार्यक्रम के दौरान सांसद मनोज तिवारी कांग्रेस पर जमकर बरसे.
पूर्वांचल का वोट बैंक
बता दें कि कोरबा व आस-पास के क्षेत्र में पूर्वांचल के लोग अधिकांश निवास करते हैं. पूर्वांचल के मतदात ही निर्णायक भूमिका निर्वहन करते हैं. उन्होंने कहा कि आज से छठी माई का 4 दिनी पर्व प्रारम्भ हो रहा है यह बहुत शुभ समय है. इस बार रमन की प्रदेश में चौथी बार सरकार बनेगी. दरअसल कोरबा में पूर्वांचल के बड़ा वोट बैंक है. 2009 के निगम चुनाव में मनोज तिवारी कोरबा में महापौर में निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया था. जिसमें उन्हें 26 हजार से अधिक मत प्राप्त हुए थे.
देखें वीडियो:
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yfNKvGwXAaw[/embedyt]