शशि देवांगन,राजनांदगांव. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अब सीएम की मांद में घुसकर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है. उन्होंने मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बैलगाड़ी पर रैली निकालते हुए सरकार पर एक बार फिर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज राजनांदगांव में किसान जन संकल्प रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें शामिल होने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल भी पहुंचे. इस दौरान बघेल सड़क पर बैलगाड़ी चलाते दिखे. बैलगाड़ी पर प्रदर्शन करने निकले बघेल ने एक बार फिर प्रदेश की भाजपा सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. बघेल ने राज्य सरकार से किसानों को बोनस और बीमा राशि देने सहित बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की है.
यह रैली इमाम चौक से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला कार्यालय पहुंची. जहां कांग्रेस ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा. रैली में जिले के चारों विधायक, कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहें.
देखिये वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oTNpEehe_tw[/embedyt]