![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भोपाल. केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी ऐक्ट में संशोधन करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटे जाने का फैसला बीजेपी और उसकी सरकारों पर भारी पड़ने लगा है। रविवार को ऐक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने मध्य प्रदेश के सीधी में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरान उनपर चप्पल फेंक दी। खुद पर हमले के बारे में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस उनके खून की प्यासी हो गई है।
शिवराज सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा पर पत्थर फेंके जाने और खुद उनके ऊपर चप्पल उछालने के मामले में कहा, ‘कांग्रेस मेरे खून की प्यासी हो गई है। एमपी की राजनीति में यह कभी नहीं हुआ। विचारों का संघर्ष चलता था, अलग-अलग पार्टियां अपने कार्यक्रम करती थीं, लेकिन कभी यह नहीं हुआ।’
चुरहट में जन #JanAshirwadYatra को
मिले अपार जनसमर्थन से
जिनकी चूलें हिल गईं,
वे कायरों की तरह पथराव पर उतर आए।
मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी सकुशल हैं।
पूरे प्रदेश की जनता और ईश्वर उनके साथ है। कायराना हरकत करने वालों
जनता तुम्हारी कायरता का करारा जवाब देगी @MPRakeshSingh pic.twitter.com/C5blim7dMm— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) September 2, 2018
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को नजर में रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेशभर में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकाल रहे हैं। बताया गया कि इससे पहले दिन में उनकी यात्रा के दौरान किसी ने उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंका, जिससे उसका शीशा टूट गया। गौरतलब है कि एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्र सरकार ने ऐक्ट में संशोधन किया, जिससे सवर्ण समाज में काफी आक्रोश है और जहां-तहां बीजेपी से जुड़े मंत्रियों और नेताओं को विरोध झेलना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया, ‘अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अरेस्ट किए गए सभी लोग कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी हैं। मुख्यमंत्री पर पत्थरों से हमला किया गया है। इस हमले को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है।’
पत्थर और चप्पल फेंकने के मामले में बोले शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने चुरहट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक जगह किसी ने पत्थर फेंककर मार दिया तो शिवराज का क्या बिगड़ जाएगा। चोरी छिपे पत्थर फिकवानेवालों यह परिपक्वता की राजनीति नहीं है बल्कि बचकाना हरकत है। काले झंडे हिला रहे हैं, शिवराज का क्या बिगड़ जाएगा। हम अपनी बात कहने आए हैं, तुम अपनी बात कहो लेकिन राजनीति को क्या हिंसक दिशा दी जाएगी। सुन लो राहुल अजय सिंह…अपनी जनता का सेवक हूं और मुझे दुनिया को कोई ताकत डिगा नहीं सकती। मैं अपनी मेहनत के दम पर यहां पहुंचा हूं, माता-पिता के सहारे नहीं। मुकाबला करना है तो मैदान में आ जाओ। चोरी छिपे पत्थर फिकवाते हो, यह शोभा नहीं देता। यह स्वर्गीय अर्जुन सिंह के संस्कार नहीं हैं। ऐसी घटिया राजनीति अर्जुन सिंह ने नहीं की है, जो अपनी सगी मां का नहीं हुआ वह और किसी का क्या होगा।’
केंद्रीय मंत्रियों का घेराव, प्रदर्शन
इससे पहले ग्वालियर में सवर्ण समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के घर का घेराव किया और उनसे इस्तीफा मांगा। प्रदर्शनकारी एससी-एसटी ऐक्ट में संशोधन का विरोध कर रहे थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत शनिवार को गुना में थे, उनके साथ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। सपाक्स के लोगों ने मंत्री और सांसद को सर्किट हाउस में घेर लिया, उनके खिलाफ नारेबाजी की। हालात ऐसे बने कि पुलिस को इन दोनों को सर्किट हाउस के पिछले दरवाजे से बाहर निकालना पड़ा।
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gSLm6AXKY4o[/embedyt]