लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी. किताबों की पढाई से ध्यान हटा कर स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने का मामला सामने है. शासकीय बालक स्कूल डौंडी में तानाशाह हेडमास्टर के रवैये से यहां पढ़ने वाले स्कूली बच्चें परेशान है. स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए ट्रक में आया फर्नीचर को हेडमास्टर ने बच्चों से उतरवाया. बच्चों को स्कूल में मजदूर कर रहे परिजनों ने जब इस बात का विरोध किया तो हेडमास्टर धमकी देकर स्कूल से नाम काट देने की बात कही.
पढ़ाई का गिरता जा रहा स्तर
स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि हेड़मास्टर के द्वारा आए दिन किसी न किसी बात को लेकर परेशान किया जाता है. स्कूल में नियमित कक्षाओं की बात करने पर हेड़मास्टर ध्यान नहीं दे रही है. काफी कलम उठाने वाले मासूम हाथ हेडमास्टर रूपाली खरे के तानाशाह रवैये से कई घंटों तक कठिन परिश्रम करते रहे. जब इस बात का स्कूली बच्चों ने विरोध किया तो हेड़मास्टर रूपाली खरे नाम कटने तक की धमकी दे डाली.
वही ट्रक में लदी सैकड़ों कुर्सियों को उतारते देख परिजनों ने जब हेड़मास्टर से बात करना चाहा, तो धमकी भरे रवैये में कही कि जहां शिकायत करना हो करों मेरा कुछ नहीं होने वाला. एक तरफ जहां प्रशासन बाल श्रमिकों पर कार्रवाई कर रहा है. बाल श्रमिकों को छुडा कर शिक्षा की ओर अग्रसर किया जा रहा है. वही स्कूलों में तानाशाह हेड़मास्टर के द्वारा मजदूरी करने के लिए बाधित किया जा रहा है.
नाराज पालकों ने स्थानीय शिक्षा अधिकारी से हेड़मास्टर के तानाशाह रवैये के प्रति कार्रवाई की मांग किए है. पालकों ने कहा कि यदि हेड़मास्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी तो धरना-प्रदर्शन करने की बात कहे.
देंखे वीडियोः
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0fRE4PAmU1w[/embedyt]