रोहित कश्यप. मुंगेली. मुंगेली के शासकीय अस्पताल में मरीजों के लिए दिया गया एम्बुलेंस वाहन मरीजों को तो नसीब नही हो रहा मगर स्वास्थ्य अधिकारी इसका अपने कामों के लिए उपयोग जरूर कर रहे हैं . समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से कई मरीजों की जान भी जा चुकी है मगर जिम्मेदार लापरवाह बने हुये हैं.
नवनिर्मित मुंगेली जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं हाल बेहाल है,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व्यवस्था दूर करने की बजाय और बिगाड़ रहे है. यहाँ मरीजो को समय मे एम्बुलेंस नही मिलने से जाने भी जा रही और इधर स्वास्थ्य विभाग के मातहत अधिकारी एम्बुलेंस को निजी वाहन बनाकर फर्राटे भर रहे है.
दरअसल मंत्री पुन्नूलाल मोहिले ने अपने मद से एक एम्बुलेन्स वाहन शासकीय अस्पताल को सौगात में दी थी ताकि यहाँ आने जाने वाले मरीजो को समय मे एम्बुलेन्स का लाभ मिल सके,मगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ भूआर्य शुरू से ही इस एम्बुलेन्स का उपयोग अपने कार्यो के लिए कर रहे है.
रोजाना इसी वाहन से फर्राटे भरते नजर आ जाते है,कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग के इस कारनामे को विडंबना और शर्मनाक करार देते हुये कहा है जिला प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की बात कह रहे है वही सिविल सर्जन खुद मान रहे है कि वो शासकीय कार्य मे एम्बुलेन्स का उपयोग करते है.
और मरीजो को किसी तरह की एम्बुलेन्स के नाम से दिक्कत नही हो रहा है,ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि शासकीय अस्पताल का अगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी करेंगे तो आखिर मरीजो को दिक्कत होना लाजमी है।
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hIKolNOlKLo[/embedyt]