मुंगेली. यहां कृषि उपज मंडी के सामने आज दोपहर अचानक एक पिकअप वाहन हवा में उठने लगा. इसे देखकर लोग हैरान रह गए, उन्हें माजरा समझ नहीं आ रहा था कि सड़क पर फर्राटे से चलने वाला ये वाहन अचनाक हवा में क्यों उठने लगा. फिर कुछ लोग उसे सामने से पकड़कर जमीन की ओर खींचने लगे, काफी मशक्कत के बाद इन्हें कामयाबी मिली और हवा में उट रहे पिकअप वाहन को नीचे दबाया गया.
बताया जाता है कि ये पिकअप उपज मंडी के अंदर से सामान लादकर बाहर निकल रहा था. लेकिन जैसी ही वाहन मंडी से बाहर निकला तभी सड़क के गड्ढे में फस गया. इसी दौरान चालक द्वारा तेजी से एक्सीलेटर का प्रयोग किया गया और गाड़ी सामने से अचानक उठने लगा, लेकिन गनीमत रहा कि वहां मौजूद लोगों ने वाहन को पलटने नहीं दिया और किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई. बता दें यदि आस-पास के खड़े लोगों ने मुस्तैदी नहीं दिखी होती एक बड़ा हादसा हो सकता लेकिन आस-पास के लोगों कि मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
देखिए वीडियो-
:[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=n8Lc0a2fv_Q[/embedyt]