दिलीप साहू, बेमेतरा. सुखे की मार झेल रहे किसानों की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक ओर सुखे के चलते किसानों के सामने आर्थिक संकट आ गया है, तो वहीं दूसरी ओर सुखा राहत राशि का चेक देने के एवज में पटवारी द्वारा पैसे और शराब की मांग की जा रही है.इस नाजायज मांग से परेशान किसानों ने पटवारी को सबक सिखाने की ठानी और बाद में शराब और पैसे लेते इस पटवारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामला बेमेतरा ब्लाक के पटवारी हल्का नम्बर 08 का है. जहां के आठ गांव के किसानों को राज्य शासन के द्वारा सुखा राहत के तहत चेक का वितरण पटवारियों के माध्यम से किया जा रहा है, और किसानों को चेक देने के लिए पटवारी देवी प्रसाद जांगडे के द्वारा 100 रुपये से 1 हजार रुपये की मांग की जाती है. इतना ही नहीं यह पटवारी किसानों से शराब के बोतल की भी मांग किया करता था. जिसके चलते किसानों काफी परेशान थे और उन्होंने बाद में इस पटवारी का शराब और पैसे लेते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही जिला पंचायत सदस्य अजय तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने यह वीडियो कलेक्टर को दिखते हुए पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत पर कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा है कि मामले की जांच के लिए एसडीएम को आदेश दे दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
देखिये विडिओ –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FO70svI09UI[/embedyt]