भोपाल. मध्यप्रदेश में इन दिनों राजनीतिक पार्टियां किसी फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस की तरह काम कर रहे हैं. तभी तो एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए वीडियो पर वीडियो जारी किया जा रहा है. आज भजपा की तरफ से एक वीडियो आया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज को दक्षिण भारतीय फिल्मी हिरो की तरह खलनायकों की धुनाई करते दिखाया गया है. इसमें कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह को विलेन बताया गया है.
अब इसके जवाब में कांग्रेस का वीडियो भी आ गया. इसमे मंदसौर गोलीकांड को याद करते हुए सीएम शिवराज सिंह को जनरल डायर की भूमिका में दिखाया गया है.
गौरतलब है कि कल ही मंदसौर गोलीकांड की बरसी है. इसको लेकर कांग्रेस की बड़ी सभा होने जा रही है. इसमें राहुल गांधी के भी शामिल होने की खबर है.
देखिए वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=NK_yzk8_7-E[/embedyt]