संदीप ठाकुर, लोरमी. शहर में आयोजित भाजपा की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं और शक्ति केन्द्र प्रभारी को टिप्स दी. खास बात ये थी की इस बैठक में गणेश यादव ऊर्फ कंबल बाबा भी शामिल हुए. जी हां ये वहीं कंबल वाले बाबा हैं जो डायबीटीज से लेकर पोलियो जैसी बीमारियों का इलाज का दावा करते हैं. यहां तक प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की डायबीटीज ठीक करने का दावा उन्होंने किया है. इस बात को पैकरा भी स्वीकारते हैं कि उन्हें कंबल बाबा के झाड़-फूंक से फायदा हुआ. इसको लेकर विपक्ष ने निशाना भी साधा और इसे अंधविश्वास बढ़ाने वाला कृत्य करार दिया. ये मामला मीडिया में कई दिनों तक छाया रहा था. इसके अलावा कंबल बाबा द्वारा इलाज करते हुए कई ऐसे वीडियो भी सामने आए जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और इस तरह की पद्धति को खतरनाक बताया था. अब यही कंबल बाबा आज भाजपा की बैठक में शामिल हुए. इनका असली नाम गणेश यादव है और ये गुजरात के रहने वाले हैं. इनका कहना है कि ये भाजपा के कार्यकर्ता हैं इसलीए पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. कंबल बाबा का तो यहां तक कहना है कि वे हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

अभी तक प्रदेश भाजपा में पैकरा को छोड़ दूसरे बड़े नेता कंबल बाबा से दूरी बनाए हुए थे लेकिन आज जिस तरह धरमलाल कौशिक की मौजूदगी में कंबल बाबा ने बैठक में हिस्सा लिया इससे अंदाजा लगया जा रहा है कि अब शायद इस बाबा से नाता जोड़ने में भाजपा के दूसरे नेताओं को भी कोई गुरेज नहीं है. इस दौरान कंबल बाबा ने मीडिया से बात करते हुए गर्व से बताया की वो कई असाध्य बीमारी को झाड़फूंक के जरिए ठीक करते हैं.

 

देखिए वीडियो-   [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=csHG-RmSUCs[/embedyt]

कंबल बाबा अंबिकापुर, सूरजपुर जिले में काफी सक्रिय है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में उनके काफी समर्थक भी बन गए हैं.