नरसिंहपुर. यहां के गांव वाले उस समय हैरान रह गये, जब एक हेलीकॉप्टर ऊपर चक्कर लगाते हुए अचानक गेंहू के खेत में उतर गया. बाद में पता चला कि ये हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया है और इस हेलीकॉप्टर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ सवार हैं.

बताया जा रहा है कि कमलनाथ शंकराचार्य स्वरूपानंद से मिलने उनके झौतेस्वर आश्रम जा रहे थे, लेकिन हेलीकॉप्टर के पायलट को रास्ता समझ में नहीं आया. नरसिंहपुर जिले के कोदसा गांव के ऊपर ही उड़ान भरता रहा और कुछ देर बाद ये हेलीकॉप्टर शिवदयाल पटेल के खेत में उतार दिया. हेलीकॉप्टर को खेत में उतरता देख गांव वाले इकट्ठा हो गए. माजरा समझ मे आने पर गांव वालों ने पायलट को सही रास्ता बताया और ‘उड़नखटोले वाले बाबा’ यानी कमलनाथ का हेलीकॉप्टर फिर उड़ान भर गया. मध्य प्रदेश में लोग ‘उड़नखटोले वाले बाबा’ के नाम से कमलनाथ को जानते हैं.

देखिये वीडियो –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TwEli9oUeiM[/embedyt]