नई दिल्ली. दुनियाभर में इन दिनों KiKi challenge का जैसे जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई कार से उतरकर अतरंगी अंदाज में डांस करते हुए अपने वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. वैसे Kiki Challenge की वजह से कई खतरनाक हादसे भी हो रहे है. ऐसे में पुलिस ने लोगों को ऐसा न करने की अपील की है. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर लाखों वीडियो रोजाना अपलोड किए जा रहे हैं. Kiki Challenge पूरा करने की वजह से आपको क्या-क्या झेलना पड़ सकता है, इसका अंदाजा आप बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरी के ताजा वीडियो से लगा सकते हैं. Kiki Challenge पूरा करने के साइड इफेक्ट्स शहनाज ने वीडियो साझा कर बताया.
https://www.instagram.com/p/Bl7yAXbjA9-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
इस वीडियो में शहनाज स्विट्जरलैंड के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के गेट खुलते ही डांस करना शुरू कर देती हैं. Drake के गाने पर थिरकने में एक्ट्रेस इतनी मग्न हो जाती हैं कि वह ट्रेन पकड़ना ही भूल जाती हैं और फिर ट्रेन के पीछे-पीछे भागती दिखाई देती हैं.
https://www.instagram.com/p/Blu5RuzgAPf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा जब आप Kiki Challenge पूरा करने में इतने बिजी होंगे, तो आपके साथ ऐसा ही होगा. शहनाज के इस वीडियो को अब तक 5.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
https://www.instagram.com/p/BluVOtzH-8Q/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
मालूम हो कि Kiki Challenge में सड़क पर चलती हुई गाड़ी से उतरकर डांस करना होता है और कनाडा के रैपर ड्रेक (Drake) की आए लेटेस्ट एल्बम ‘Scorpion’ के गाना ‘In My Feelings’ के लिरिक्स पर डांस करना होता है. शहनाज से पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स यह चैलेंज पूरा कर चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/Blcwr6WHJIH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
Kiki Challenge न सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनिया में फैल चुका है. लोग अपनी गाड़ी की स्पीड स्लो कर, बाहर निकलकर रोड पर डांस कर रहे हैं. ऐसा करने पर लोग कई बार हादसे का शिकार भी बन रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BlvWCipnpah/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
ये Drake का ‘In My Feelings’ गाने का ऑरिजनल वीडियो, इस गाने के ही #KikiChallenge वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं.