मंडला. यहां कार सवार एक शख्स ने एक बच्चे को टक्कर मार दी. इस हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.  बताया जा रहा है कि जिस कार से ये हादसा हुआ वो जिले के बिछिया से विधायक पंडित सिंह धुर्वे के पुत्र चला रहा था.  घटना मोतीनाला थाना क्षेत्र के पास की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बच्चे को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चौकाने वाली बात ये है कि परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की है. लेकिन नाराज स्थानीय लोगों ने घटना के बाद ही तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई तब पुलिस ने चेक किया तो पता चला की विधायक पुत्र के पास न तो लाइसेंस है और साथ ही वो नाबालिग है.

लोगों का आरोप है कि सियासी रसूख के चलते पुलिस मामले को दबा रही है.  वहीं इस घटना की जानकारी विधायक को भी दे दी गई है. अब देखना ये होगा की विधायक इस मामले को किस तरह से लेते हैं.

देखें वीडियो : – [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Xf-o1-IyD-M[/embedyt