सुशील सलाम,कांकेर. यहां ग्रामीणों की बेबसी थमने का नाम नहीं लेती, जिंदगीभर भय और मजबूरी की जिंदगी जीने के बाद मरने के बाद भी तमाशा बनना पड़ता है. मामला जिले के बांदे इलाके का है जहां एक युवक की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम कराने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, पोस्टमार्टम के लिए शव को खटिया पर लादकर ग्रामीण कई किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ा. बीच में एक नदी भी मिली जिसको पार करने में लोगों का फई परेशानी का सामना करना पड़ा, इस दौरान ग्रामीणों ने खाट को नाव की तरह बनाकर उस पर लाश को बांधकर इस नदी को पार किया. अपने को खोने के बाद इस तरह की जद्दोजहद का दर्द इन ग्रामीणों को झेलना पड़ा.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में बांदे थाना क्षेत्र के तिरालगढ़ गांव  रैजू वड्डे नामक के युवक की हत्कोया कर दी. शुक्रवार रात करीब 70 नक्सलियों ने गांव में धावा बोला और रैजू को घऱ से बाहर निकाल कर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया और उसके साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नक्सलियों ने इसके बाद गांव में जन अदालत लगाई, और इसके बाद रैजू वड्डे की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने मौके पर कुछ पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें रैजू पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने की बीत कही है. यहां यह भी जानकारी मिली है कि इस वारदात को अंजाम देने में महिला नक्सली भी शामिल थी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एक महीने तक रहा जेल में..

ग्रामीणों के मुताबिक रैजू वड्डे दस महीने पहले ही महाराष्ट्र के चंद्रपुर जेल में एक नक्सली मामले को लेकर जेल की हवा खा चुका है. जमानत पर रिहाई के बाद वह गांव में खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. नक्सलियों ने मारने से पहले सुरक्षा बलों के साथ संबंधों का हवाला देकर जन अदालत लगाया था. इस कथित जन अदालत में रैजू वड्डे के परिजनों ने उसे छोड़ देने के लिए माओवादियों से गुहार भी लगाई, उसके बाद भी नक्सलियों ने रैजू की एक ना सुनी और उसके सीने सीने में गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

नक्सलियों द्वारा अपने प्रियजन की हत्या कर देने से दुखी परिजनों के लिए पोस्टमार्टम कराने पखांजूर अस्पताल तक शव को लाना मुसीबत से कम नहीं था. फिलहाल बांदे थाना पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं, माओवादियों की धमकी से गांववाले दहशत में जीने के लिए मजबूर है.

देखें वीडियो :-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IVbfWCw0y_Q[/embedyt]