पवन दुर्गम, बीजापुर। बस्तर में प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक पहले नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया है. इस घटना में डीआरजी के 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 6 जवान घायल हो गए हैं. घटना बीजापुर जिले की है. कुटरु और फरसेगढ़ के बीच की है. नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रही बस को उड़ा दिया है. ये ब्लास्ट आईईडी से किया गया है. फिलहाल जवानों का इलाज बीजापुर जिला हॉस्पिटल में चल रहा है. बता दें कि जिस बस को नक्सलियों ने उड़ाया है, उसमें डीआरजी के 30 जवान बैठे हुए थे.

वहीं आज बीजापुर-भोपालपट्टनम मार्ग में नक्सलियों ने एक के बाद एक सीरियल ब्लास्ट कर इलाके को दहला दिया. कोडेपाल के पास सीरियल ब्लास्ट किए गए. ब्लास्ट के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक जवान जख्मी हो गया.

बता दें कि नक्सली पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले नक्सलियों ने बीजापुर-भोपालपट्टनम सड़क पर महादेव घाट के पास बड़ी संख्या में पोस्टर्स और बैनर्स फेंके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम

बता दें कि प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. वे यहां आयुष्मान भारत योजना को देश को समर्पित करेंगे, साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. वे यहां जगदलपुर एयरपोर्ट का भी शुभारंभ करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों की याद में बनाए जा रहे संकल्प स्थल का भी लोकार्पण बीजापुर में करेंगे. साथ ही वे 100 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की चाबी भी सौंपेंगे. 100 हितग्राहियों को आबादी के पट्टे का भी वितरण किया जाएगा.
वे प्रधानमंत्री के एआईपी योजना के बदले हुए रूप सेंट्रल असिस्टेंस योजना का भी शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत चयनित जिलों के विकास के लिए 28.75 करोड़ आवंटित किए जाएंगे.

बीजापुर-कुटरू मार्ग पर बस में हुए ब्लास्ट में घायल जवानों के नाम

एसआई भोजराज मौर्य
एएसआई मनीष वाचम
एएसआई सुखराम मंडावी
एएसआई मसराम कड़ियम
एएसआई सुखनाथ कुमार
एएसआई पायकु आलम

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OFeCk0-UfsE[/embedyt]