राजकुमार दुबे,भानुप्रतापपुर. प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है.जिससे प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं और जन जीवन भी प्रभावति हुआ है. ताजा मामले में भी एक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. जिसके कारण नदी में घूमने गए एक युवक और 2 युवतियां नदी में ही फंसे हुए हैं.

दरअसल मामला खंडी नदी का है. जहां आज घूमने के लिए दो युवती और एक नदी गए हुए थे. इस दौरान वे सल्फी लेने के लिए नदी के बीच पत्थर में उतर गए.लेकिन अचानक वो हो गया जिसकी कल्पना उन्होंने सपने में भी नहीं की होगी. इसी बीच नदी का जलस्तर बढ़ गया और तीनों वहीं पत्थर में ही फंस गए हैं.

इसके बाद नदी के पास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है,जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और तीनों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम प्रेमलता मंडावी भी मौके पर पहुंच गई हैं . हालांकि घटना के बाद जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है और लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की है और नदी के आस पास न जाने के लिए लोगों से अपील किया है.

देखें वीडियो :-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DovNVZBblFY[/embedyt]