शशि देवागंन, राजनांदगांव. जिले के छुरिया थाना के जोब चौकी में एसआई और प्रधान आरक्षक के बीच रायफल मांगने के दौरान थाने में ही जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जबकि दोनों पर अभी तक कोई विभागीय कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस विभाग पर प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र छुरिया थाने में पदस्थ प्रधान आऱक्षक रमाशंकर सिंह 15 मार्च को थाने में बैठकर रोजनामचा बना रहे थे. उसी दौरान छुरिया थाना की चौकी जोब में पदस्थ एसआई विजय मिश्रा थाने में आकर प्रधान आरक्षक रमाशकंर से एके 47 रायफल मांगने लगे. इस पर प्रधान आरक्षक गालीगलौज करने लगा. वहीं प्रधान आरक्षक अपने उच्च अधिकारियों से अनुमति के बाद रायफल इशू करने की बात कहकर मोबाईल से बात कर ही रहे था कि एसआई विजय मिश्रा रमाशंकर सिह से टेबल पर रखे रूल से मारपीट करने लगा और देख लेने की धमकी देने लगा.
मारपीट के दौरान रमाशंकर सिंह के सिर और पीठ पर चोट लगी, जिसके निशान आसानी से देखे जा सकते हैं, जिसकी शिकायत रमाशंकर ने राजनांदगांव एसपी प्रशांत अग्रवाल को 15 मार्च को ही कर दी थी.
एक सप्ताह के बाद भी एसआई पर कार्रवाई नहीं होने और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के उच्च अधिकारी मीडिया से इस मामले में कुछ कहने से बचते फिर रहे हैं।
देखिये वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9czzMw3Dj6Q[/embedyt]