सोशल मीडिया पर लोग एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नाग सांप एक आदमी के स्कूटी में फंस गया है और आदमी सांप को निकालने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है.
यह वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखते हुए आपकी सांस भी रूक सकती है. वीडियो में दिखता है कि जैसे ही आदमी स्कूटी का बोनट खोलने की कोशिश करता है और सांप हमला करने के लिए तैयार हो जाता है. कुछ देर बाद आदमी एक प्लास्टिक का कंटेनर लाता है और सांप को सावधानी से अंदर ले जाता है. अंत में, वह सांप को कंटेनर के अंदर रखने में कामयाब होता है और उस पर ढक्कन लगा देता है.
इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुसंता नंदा ने ट्विटर पर चंद दिनों पहले पोस्ट किया था लेकिन यह सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. इसे पोस्ट करते हुए नंदा ने लिखा, “बारिश के मौसम में ऐसे मेहमानों आना आम है लेकिन सांप को पकड़ने का यह तरीका सही नहीं है इसे कभी न आजमाए.”
Such guests during rains are common…
But uncommon is the method used to rescue it. Never ever try this😟 pic.twitter.com/zS4h5tDBe8— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 7, 2021