महासमुंद. महानदी में अचानक जलस्तर बढ़ जाने नदी के आस पास का क्षेत्र पानी में डूब गया है. इसी बीच जिले के चिंगरौद के बंजारी नाला में उफान आ गया. जिस समय नाला उफान पर था, उस समय खेत में काम कर रहे करीब 60-70 मजदूर खेत में फंस गये.

इन मजदूरों के खेत में फंसते ही हड़कंप मच गया. फिर आनन फानन में आस के मौजूद ग्रामीणों ने नाव और रस्सी की व्यवस्था की और उसकी मदद से खेत में फंसे सभी 60-70 मजदूरों को सकुशल बचा लिया. और फिर उन्हें सुरक्षित जगह भेज दिया. बढ़े जलस्तर के कारण पानी में फंसे इन मजदूरों ने सुरक्षित जगह पहुंचने के बाद राहत की सांस ली है.

देखिये वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=DSAeSTBM0bc[/embedyt]