संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी. अक्सर आपने विधायकों पर तमाम तरह के आरोप लगते देखा और सुना होगा,लेकिन हम आज आपको बताने जा रहे हैं. एक ऐसे विधायक के बारे में जिसने मानवता की एक नई मिशाल पेश की है.

दरअसल हम बात कर रहे हैं संसदीय सचिव और लोरमी विधायक तोखन साहू कि,जिन्होंने एक 13 वर्षीय घायल लड़के की मदद कर नई मिशाल पेश की है और अन्य जनप्रतिनिधियों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि समय रहने पर जनप्रतिनिधियों को जमीनी स्तर पर उतर कर इसी तरह से मानवता दिखानी चाहिए.

बता दें कि तोखन साहू आज पीथमपुर रोड से लोरमी की ओर जा रहे थे. जहां उन्होंने देखा कि एक घायल लड़का पड़ा हुआ था. जिसे तुरंत ही तोखन ने तुरंत अपनी गाड़ी में सवार किया और उसे लोरमी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार जारी है.

आपको बता दें कि घायल शोभा औरबांधा में रहता है और अपने निजी काम से झझपुरी जा रहा था कि अचनाक एक ट्रेक्टर ने इसी पीथमपुर रोड़ में ठोकर मार दी,जिससे वो घायल हो गया है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने 108 एंबूलेंस से संपर्क किया,लेकिन मौके पर वाहन नहीं पहुंची. जिसे समय रहते वहां से संसदीय सचिव ने उसे सहारा दिया और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसके प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने युवक की स्थिति को सामान्य बताया है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि विधायक ने इस युवक की मदद कर समाज में एक नई मिशाल पेश की है.

देखिए वीडियो :[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lZ0FWgxExxg[/embedyt]