चंद्रकांत देवांगन,पाटन. भाजपा की सभा में एक बार फिर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट देखने को मिली. यह मारपीट की घटना भरी सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मौजूदगी में की गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि इसे रोकने के लिए पुलिस का बुलाना पड़ा. इस मामले में खास बात यह रही कि जब भाजपा के कार्यक्रम में मारपीट की घटना हो रही थी. उस दौरान आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.
घटना पाटन विधानसभा क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां छत्तीसगढ़ी लोक कला का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के दौरान मंच पर लोककला का प्रदर्शन किया जाना था. इसके लिए मंच पर बैठे सभी अतिथियों को मंच के सामने कुर्सी पर बैठाया जा रहा था. तभी मंच के सामने कुर्सी पर बैठते वक्त पाटन विधानसभा के पूर्व विधायक कैलाश चन्द्र शर्मा की कुर्सी पीछे से पार्टी के ही एक कार्यकर्ता ने खीच ली. जिससे पूर्व विधायक जमीन पर गिर गये.
इस घटना के बाद पूर्व विधायक के समर्थक आग बगूला हो गये और उन्होंने कुर्सी खीचने वाले कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी. इस बीच मारपीट रोकने मंच से भी कई बार घोषणा की गई. लेकिन मारपीट नहीं थमी. जिसके बाद मौके पर पुलिस का बुला लिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूर्व विधायक की कुर्सी खीचने वाले कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया और उसे लेकर थाने चले गये. तब जाकर यह पूरा मामला शांत हुआ.
जिस समय सभा में मारपीट चल रही थी, उस समय मौके पर आरडीए अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. उन्होंने भी इस बीच पूर्व विधायक और कार्यकर्ता को शांत कराने की कोशिश की लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाम रही.
वही घटना के बाद इस मामले में भाजपा की ओर से कोई भी नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है की कुर्सी खीचने वाला कार्यकर्ता पूर्व विधायक कैलाश चन्द्र शर्मा के साथ ही पार्टी में आना जाना करता था और आज के आयोजन के दौरान मंच में स्थान नहीं मिलने से वह नाराज था. इसी वजह से उसने कुर्सी खीचकर अपनी खीज निकाली.
देखिये वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oBsrKnjDQ_4[/embedyt]