भोपाल. राजधानी के बदमाशों के हौसले कितने हैं कि रात को वाहनों की चेकिंग कर रहे एक पुलिस कर्मी (एएसआई) को अपनी कार से कुचल डाला। इसके बाद आरोपी रुके नहीं और कार लेकर भाग गए. हालांकि, बयारलेस पर मैसेज चलते ही पुलिस ने अगले चौराहे पर इन्हें दबोच लिया। घायल एएसआई की हालत अस्पताल में अभी गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में कार में सवार जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम मयंक,मोहित ओर अभिषेक है। तीनों पर अब हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ये घटना, तीनों आरोपी और कार सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने कार भी बरामद कर ली है। घायल ASI अमृतलाल निजी हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती है.
आई जी जयदीप प्रसाद का कहना है कि पुलिस महकमा ASI के इलाज की पूरी व्यवस्था करेगा और बहादुरी को लेकर सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही मदद के लिए दौड़े सिपाही द्वारिका परमार को भी सम्मानित किया जाएगा।
देखें वीडियो किस तरह ASI को कुचला…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bohtZqPUj2I[/embedyt]