रायपुर. निगम ने ढाई हजार वर्गफीट पर बने अवैध 8 दुकानों को ढहा दिया. ये दुकान केनाल रोड पर बनाये गए थे. जोन क्रमांक चार के जोन कमिश्नर आर के डोंगरे ने बताया कि भवन संजय सिधवानी का था.
संजय सिधवानी ने ढाई हजार वर्गफीट जमीन पर नियम विरुद्ध तरीके से आठ दुकानों का निर्माण कर रखा था. तीन नोटिस देने के बाद आज उसके खिलाफ कार्रवाई की गई. निगम तोड़ू दस्ता ने अवैध दुकानों को ढहा दिया.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=webRRtmkSRU[/embedyt]