भोपाल. एक स्कूल बस की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद स्कूल बस चालक बस छोड़कर भाग निकला. वहीं घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद बस धू धू कर जल उठी.
घटना भोपाल के आरिफ नगर क्षेत्र की है. जहां एक पांच साल की बच्ची कुलशुम की स्कूल बस की चपेट में आ गर्इ्. बस की चपेट में आने के बाद बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बस चालक स्कूल बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया.
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया. हालांकि आगजनी की इस घटना के बीच स्कूल बस में कोई बच्चा मौजूद नहीं था. नहीं तो हादसा और बड़ा रूप ले सकती थी. इसी बीच आग की सूचना दमकल और पुलिस विभाग को लगी. जिसके बाद पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने दमकल की गाड़ियों को मौके पर नहीं पहुंचने दिया. जिसके कारण बस जलकर खाक हो गई.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि पांच वर्षीय कुलशुम घर के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान तेज गति से बस यहां से गुजरी और उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद परिजन घायल कुलशुम को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की चपेट में आने के दौरान ही मासूम की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल से घर छोडऩे के बाद ड्राइवर घर आया था.
वही घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि बस में आग लगाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. इसके बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है. जिसकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
देखिये वीडिया- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MvLFHCfc6T0[/embedyt]